हाजीपुर की गालीबाज नर्स : मरीज के परिजनो से जमकर किया तू तू- मैं मैं, Video Viral


हाजीपुर : खबर है हाजीपुर से जहां एक नर्स का सरेआम गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल अस्पताल में भर्ती एक बच्चे की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। इसी दौरान परिजनों से ड्यूटी पर तैनात नर्स की तू तू- मैं मैं हो गई। फिर क्या नर्स गुस्से में अपना आपा खो बैठी और भद्दी भद्दी गालिया मरीज के परिजनों को निकलने लगी।
मामला हाजीपुर सदर अस्पताल का बताया जा रहा है जहां पीकू वार्ड में भर्ती बच्चा का अचानक तबीयत बिगड़ा जिसके बाद मरीज के परिवार वालों से नर्स का तू तू मैं मैं करने लगी। नर्स जमकर मां बहन की गालियां मरीज के परिवार वालों को देने लगी। हालांकि बच्चे की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद परिवार वाले उस बच्चे को लेकर पटना चले गए।
अब सवाल यह उठता है कि क्या सरकारी अस्पतालों में मरीजों को दवा की जगह गालियां सुननी पड़ेगी। बताया जा रहा है कि इस विवादों से पुराना नाता है। पिछले दिनों सदर अस्पताल में हुए हंगामे में भी यह नर्स खूब अहम भूमिका निभा चुकी है।
ऋषभ की रिपोर्ट