फूड प्वाइजनिंग की शिकार हुई छात्राएं : कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण ले रही 18 छात्राएं अंडा खाने के बाद हुई बीमार, सभी MGM में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
food poijning  ki shikar  huai chhaatraye food poijning  ki shikar  huai chhaatraye

जमशेदपुर: खबर हैजमशेदपुर की जहां मानगो केNH-33 स्थित कौशल विकास केंद्र में प्रशिक्षण ले रही डेढ़ दर्जन छात्राएं अंडा खाने के बाद बीमार हो गई है. तबीयत बिगड़ने पर सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि सुबह नास्ता में इन सभी छात्राओं को अंडा करी दिया गया था. अंडा करी खाने के बाद सभी को अचानक उल्टी और दस्त शुरू हो गयी. वहीं स्थिति बिगड़ने पर कौशल विकास केंद्र से सभी छात्राओं को अस्पताल लाया गया.

हालांकि कुछ छात्राओं का कहना है कि रात में इन लोगों ने बर्थडे पार्टी मनाया था और बाहर से खाना मंगाया था लेकिन अगर बाहर के खाना खाने से फूड प्वाइजनिंग हुआ है तो यह स्थिति सुबह ही होती लेकिन न तो रात में तबीयत खराब हुई और ना ही सुबह में. उधर सुबह के नाश्ता के बाद धीरे-धीरे सभी छात्रों की तबीयत बिगड़ने लगी. 18 से ज्यादा छात्राएं बीमार हैं और इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है.


Copy