डॉ सौरभ चन्द्रशेखरन को कौशलाचार्य समादर सम्मान : मिथिला के रहनेवाले सौरभ को केन्द्रीय कौशल एवं उद्यमिता विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया सम्मानित

Edited By:  |
Reported By:
DR SAURAV KO KOUSLACJARYA SAMMAN DR SAURAV KO KOUSLACJARYA SAMMAN

PATNA:-बिहार के मिथिला के डॉक्टर सौरव चंद्रशेखरन को कौशलाचार्य समादर 2021 से सम्मानित किया गया है।डॉ सौरव को यह सम्मान केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास मंत्रालय ने दिया है।डॉ सौरभ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के पूर्व निदेशक प्रो सुनील चंद्र मिश्र के पुत्र हैं और फिलहाल भारत सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर इंट्रेप्रेन्यर्शिप एंड स्मॉल बिजनेस डवलपमेंट में सीनियर कंसलटेंट एवं ट्रेनिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। केंद्रीय कौशल एवं उद्यमिता विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के कौशलाचार्य के तीसरे समादर में डिजिटल कन्क्लेव द्वारा आयोजित कौशल गुरुओं के सम्मान समारोह में डॉ सौरभ चंद्रशेखरन को उद्यमिता के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया है।

डॉक्टर सौरव को राष्ट्रीय स्तर पर कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रम के माध्यम से उद्यमशीलता परिस्थितिकी तंत्र के निर्माण में अद्वितीय योगदान के लिए कौशल आचार्य सम्मान और अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया


Copy