भीषण डकैती : MADHUBANI में व्यवसाई के घर भीषण डकैती..विरोध करने पर चार लोगों को किया घायल

Edited By:  |
Reported By:
DAKITI KE DAURAN BUSINESSMAN SAMET CHAR LOGO KO KIYA GHAYAL DAKITI KE DAURAN BUSINESSMAN SAMET CHAR LOGO KO KIYA GHAYAL

Madhubani:-अपराध की बड़ी वारदात मधुबनी में हुई है जिसमेंव्यवसाईकेघरमेंभीषणडकैतीहुई है.इसमें विरोध करने पर परिवार के4लोगघायल को मारपीट कर घायल कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के बासोपट्टीथानाक्षेत्रकेछतौनीगांव के व्यवसाई राम उद्गार यादव के घर में हथियारबंद अपराधियों ने बीती देर रात डकैती की घटना को अंजाम दिया है.इसमें5लाखनगदऔर5लाखकेस्वर्णआभूषणकी डकैती की है और विरोध करने पर धारदार हथियार से वार कर घर के 4 सदस्यों को घायल कर दिया. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों के जागने पर फायरिंग करते हुए अपराधी फरार हो गए.

इस हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है.स्थानीय बासोपट्टी थाना के साथ ही जयनगर डीएसपी भी मौके पर पहुंचकर पुछताछ की है और जल्द ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.