कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा : मोदी सरकार में आम जनता बेहाल, गरीब भूखे मर रहे, महंगाई चरम पर

Edited By:  |
Reported By:
congress neta w purwa mantri mannan mallik ne kaha congress neta w purwa mantri mannan mallik ne kaha

धनबाद : धनबाद जिला कांग्रेस ने देश में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार व अत्याचार पर मोदी सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया.


प्रदर्शन में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, जिला अध्यक्ष संतोष सिंह समेत दर्जनों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं एक ओर जिला अध्यक्ष ने मोदी सरकार के तानाशाही रवैये पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जनता को बरगलाने को लेकर गैस सिलिंडर में मामूली सी कटौती कर मोदी सरकार ढिंढोरा पीट रही है. पूरा देश महंगाई और भ्रष्टाचार से त्राहिमाम कर रहा है.


वहीं पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने भी केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार में आम जनता बेहाल है. गरीब भूखे मर रहे हैं. महंगाई चरम पर है. चुनाव जीतने को लेकर गैस के दाम घटाने का ढोंग सरकार कर रही है. वहीं एक देश एक चुनाव के मामले में कहा कि मोदी जी सिर्फ अपनी पार्टी की जीत को लेकर षड्यंत्र रच रहे हैं. सभी राज्यों में एक साथ चुनाव कभी भी संभव नहीं है.