Bihar : गया नगर निगम के 4 वार्डो में चला स्वच्छता अभियान, लोगों को सफाई के प्रति किया गया जागरूक
GAYA :गया नगर निगम ने स्वच्छता अभियान को लेकर पूरी तरह कमर कस ली है, इसे लेकर निगम के विभिन्न वार्डों में लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज निगम के वार्ड संख्या 17, 18, 19 और 20 में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान व्यापक तौर पर निगम के वाहनों द्वारा फॉगिंग की गई और सड़कों पर पड़े कचरे को साफ किया गया.
इस अभियान में मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद उपेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह सहित कई लोग के अलावा निगम के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए. इस अभियान में शामिल पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता को लेकर व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.
आज शहर के 4 वार्डो में यह अभियान चलाया गया है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. दीपावली और छठ पूजा जैसे पर्व को लेकर व्यापक साफ सफाई की जा रही है. आने वाले सभी पर्व के दौरान हमारा यह अभियान जारी रहेगा. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है, जिस दिन लोग पूरी तरह से जागरूक हो जाएंगे, शहर पूरी तरह से साफ हो जाएगा और लोगों का जीवन स्वस्थ होगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी नगर निगम द्वारा व्यापक अभियान चलाया गया था. फ़िलवक्त डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखकर यह अभियान चलाया जा रहा है. प्रतिदिन निगम के अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि सड़कों पर निकल रहे हैं और व्यापक साफ-सफाई कर रहे हैं. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.