कोचिंग, LOVE और साजिश : दूसरे लड़के से अटैचमेंट का हुआ शक, तो प्रेमी ने प्रेमिका को एकांत में बुलाकर दिया सरप्राइज गिफ्ट

Edited By:  |
Reported By:
BREAKING Made another boy a friend, then angry lover brutally murdered his girlfriend BREAKING Made another boy a friend, then angry lover brutally murdered his girlfriend

Kaimur:- एक ही कोचिंग में पढ़ने वाली प्रेमी को जब शक हुआ कि उसकी प्रेमिका का किसी और लड़के से भी चक्कर चल रहा है तो उसने अपनी प्रेमिका को सरप्राइज गिफ्ट देने के बहाने पहाड़ी के पास ले गया और फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी.मृतका की पहचान छुपाने के लिए उसका सर काटकर खंडहरनुमा कुएं में फेंक दिया और सरकटी शव को पहाड़ी के पास फेंक दिया,पर पुलिस की जांच में प्रेमी करतूत का खुलासा हो गया और प्रेमी से हत्या बने युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


बॉलीवुड की मशाला और हॉरर फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी यह सच्ची वारदात हुई है बिहार के कैमूर जिला में...हत्या के कई दिन बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया है.मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदुरनी पहाड़ी के समीप से सर कटी युवती का शव बरामद किया गया था.काफी जांच-पड़ताल के बाद इस मामले का खुलासा पुलिस ने किया है.यह हत्या प्रेम प्रसंग में हुआ है और पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने हत्यारे प्रेमी को गिरफ्तार किया है और घटना में प्रयुक्त चाकू और एक मोटरसाइकिल को बरामद कर कर लिया है.

पूरे मामले पर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया है कि समीम कुरेशी एवं मृतका एक ही कोचिंग सेंटर भभुआ में पढ़ाई करते थे, जहां दोनों में प्रेम प्रसंग था. समीम कुरेशी को यह संदेह था कि लड़की का किसी और से प्रेम प्रसंग है जिससे नाराज होकर वह मृतिका को सरप्राइज गिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बिठाकर मदुरनी पहाड़ी के समीप ले जाया गया एवं वहां घटना को अंजाम देने के बाद मृतका का कटा हुआ सर को एक बैग में लेकर जिस कोचिंग में वह पढ़ता था,उस कोचिंग के सामने खंडालूमा घर के अंदर कुएं में फेंक दिया था. घटनास्थल से मृतका के हाथ से बरामद एक पत्र जिसमें मामा सहित एक अन्य लड़के पर घटना को अंजाम देने की बात लिखकर डाली गई थी .वह पत्र भी गिरफ्तार समीम कुरेशी के माध्यम से ही लिखा गया था, जिसका उद्देश्य था पूरे मामले को भ्रमित करते हुए खुद को बचाए रखना, गिरफ्तार अभियुक्त चैनपुर वार्ड नं 2 पठान टोला निवासी है

एसपी ने कहा कि इस घटना के सफल उद्भेदन में चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, डीआईयू शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष वर्मा, महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, चैनपुर थाना के एसआई प्रमोद कुमार का प्रयास सराहनीय है.इसलिए इन सभी को पुरस्कृत किया जाएगा .