ख्वाब पूरा ना हो सका : काउंसलिंग करवा कर जीजा संग घर लौट रही थी महिला अभ्यर्थी,तभी उनकी कार को ट्रक ने..

Edited By:  |
Reported By:
 BREAKING JIJA TEACHER AUU SHALI KI DEATH SE SANSANI.  BREAKING JIJA TEACHER AUU SHALI KI DEATH SE SANSANI.

NAWADA:-रात दिन के की मेहनत के बाद वह बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC)की शिक्षक भर्ती परीक्षा में सपल हुई थी,उसने काउसिलंग भी सफलतापूर्वक करवा ली थी पर सरकारी स्कूल में पढाने का उसका शौक पूरा नहीं पा पाया .ज्वाइन करने से पहले ही वह स्वर्गवासी हो गयी.


यह मामला बिहार के नवादा जिला है कि यहां काउंसलिंग करवा कर घर लौट रही महिला और उनके जीजा की एक साथ मौत हो गयी है.महिला के जीजा सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.काउंसलिंग के बाद दोनो कार से वापस लौट रहे थे तभी एक ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उनके साथ में सफर कर रही एक बच्ची जख्मी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.यह घटना नावादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक शिक्षक युवक इरफान आलम पचरुखी उर्दू उत्क्रमित विद्यालय में पदस्थापित थे जबकि साथ में मोहम्मद इरफान अपनी साली साहेब खातून थी .येलोग सीवान से कार से घर आ रहे थे.मृतक इरफान आलम नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र रहने वाले छे जबकि उनकी साली नालंदा जिले की गिरियक थाना के आदमपुर निवासी मोहम्मद एजाज आलम की पत्नी थी.हादसे की सूचना के बाद दोनो परिवार में हड़कंप मचा हुआ है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी है.


Copy