बायोम इंस्टीट्यूट ने निकाली सक्सेस रैली : झारखंड थर्ड टॉपर हलीमा, आयुष समेत अन्य छात्रों को किया गया सम्मानित

Edited By:  |
Reported By:
biome institute ne nikali success railly biome institute ne nikali success railly

रांची : बायोम इंस्टीट्यूट रांची ने गुरुवार को नीट यूजी 2024 के टॉपर छात्रों के साथ सक्सेस रैली निकाली. टॉपर छात्र-छात्राओं को ओपेन जीप में लेकर रैली इंस्टीट्यूट कैंपस न्यू नगड़ा टोली से लेकर महेंद्र प्रसाद कॉलेज से होते हुए वापस बायोम कैंपस पहुंची. दूसरी रैली हिनू कैंपस से होते हुए इंद्रा कॉलोनी, हिनू चौक तक निकाली गयी.

सक्सेस रैली में टॉपर विद्यार्थियों के साथ-साथ इंस्टीट्यूट में अध्ययनरत अन्य छात्र भी शामिल हुए. बैंड-बाजे के साथ विद्यार्थियों की सफलता का जश्न मनाया गया. सक्सेस रैली के बाद संस्था में झारखंड थर्ड टॉपर व संस्था के टॉप रैंकर विद्यार्थियों के बीच सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. बायोम इंस्टीट्यूट के एमडी सह निदेशक पंकज सिंह ने नीट यूजी-24की झारखंड थर्ड टॉपर छात्रा हलीमा महजबीन (ऑल इंडिया रैंक1545,कैटेगरी रैंक514)को सम्मानित किया. इसके अलावा सफल छात्र-छात्राओं में शामिल आयुष कुमार (690अंक),गुलाम दस्तगीर (687अंक),हिमांशु कुमार मेहता (685अंक),अनिल कुमार महतो (685अंक),प्रियांशु भारती (685अंक),कौशवी राज (681अंक),कुंदन कुमार (681अंक),प्रेम कुमार (680अंक),विशाल मंडल (680अंक),लव कुमार साहा (680अंक),अक्षिता आनंद (678अंक),अरिबा तस्नीन (677अंक),फैसल शमशाद (675अंक),आदित्य राज (675अंक),अलिशा श्रीवास्तव (673अंक),आकांक्षा नितु (676अंक),चंदन कुमार वर्मा (676अंक) समेत अन्य सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर संस्था के सदस्यों व विद्यार्थियों ने केक काटकर सफलता का जश्न मनाया.

निदेशक पंकज सिंह ने सफल विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि इस वर्ष पांच मई को आयोजित नीट यूजी2024प्रवेश परीक्षा में बायोम इंस्टीट्यूट से1412से अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं. इनमें से70से अधिक ऐसे विद्यार्थी हैं,जिन्होंने परीक्षा में650से अधिक अंक हासिल किया है. वहीं, 130से अधिक विद्यार्थियों ने नीट यूजी में600से अधिक अंक हासिल किया है. संस्था से सफल हुए विद्यार्थियों में से200से अधिक विद्यार्थियों को आने वाले दिनों में सरकारी मेडिकल कॉलेज में नामांकन मिलेगा.

सफल विद्यार्थियों ने शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय

नीट यूजी में सफल रही छात्रा हलीमा महजबीन ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के बेहतर शैक्षणिक माहौल को दिया है. हलीमा ने कहा कि बायोम के शिक्षक डाउट क्लियर कराने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध रहते हैं. शिक्षकों से संपर्क करना आसान है,इससे विषय संबंधी हर छोटी समस्या का हल मिला. इसके साथ ही संस्था के स्टडी मेटेरियल और ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज से तैयारी पूरी करने में मदद मिली. वहीं,आयुष ने कहा कि शिक्षक बायोलॉजी के अलावा फिजिक्स और केमिस्ट्री के बेसिक कंसेप्ट को पूरा करने में मदद करते हैं. बेसिक कंसेप्ट में पकड़ मजबूत होने के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने में आसानी हुई.

संस्था के शिक्षक हमारी पूंजी

एमडी पंकज सिंह ने कहा कि नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन कर सके इसके लिए संस्था के शिक्षक लगातार प्रयासरत रहते हैं. छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है. विद्यार्थियों के बेहतर गाइडेंस के लिए उच्च स्तरीय स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जाता है. वहीं,समय-समय पर विद्यार्थियों का मूल्यांकन करने के लिए नियमित रूप से क्लासरूम टेस्ट सीरीज और ऑल इंडिया लेवल टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जाता है. इससे शिक्षक विद्यार्थियों का मूल्यांकन समय-समय पर करते रहते हैं. कमजोर विद्यार्थियों को भी चिह्नित कर उनकी विषय संबंधी परेशानी को डाउट क्लास से दूर किया जाता है. बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को रैंकर और रेसर बैच में शामिल किया जाता है,जिनकी खास मॉनिटरिंग कर उन्हें प्रवेश परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कैसे करें, इसकी प्रेरणा लगातार दी जाती है. संस्था से जुड़ने वाले विद्यार्थियों को फुडिंग एंड लॉजिंग की सुविधा दी जाती है,जिससे बच्चे लगातार शिक्षकों के संपर्क में रह कर अपनी तैयारी कर सकें.

विद्यार्थियों की बेहतर प्रदर्शन का श्रेय संस्था के शिक्षक प्रशांत कौशिक, पीके सौरभ, प्रिया कुमारी, रोशन कुमार, रजनीश कुमार, निर्भय सिंह, संतोष कुमार, अभिजीत प्रधान, तनपीर आलम, अनिल कुमार, विमल कुमार शुक्ला, अभिषेक कुमार, डॉ. शशिकांत कुमार, अमिताभ मिश्रा, चंदन गुप्ता, गरिमा, सुनील, अरविंद, हेमंत, मनीष, अजिताभ, रूपक, आशुतोष आनंद, नव जीवन को जाता है. वहीं, संस्था के सदस्य संजीव कुमार, पूजा, कामेंद्र प्रसाद, आरती, रोहित, लक्ष्मी स्नेहिल, पम्मी, पल्लवी, ओंकार सिंह, सुबोध, उमेष, नरेश, विद्या सागर समेत अन्य शामिल है. बायोम इंस्टीट्यूट के न्यू नगड़ा टोली और हीनू स्थित सेंटर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 की तैयारी के लिए अंतिम बैच 20 जून से शुरू होगा. इसमें नीट यूजी में 550 अंक या इससे अधिक हासिल करने वाले विद्यार्थी जो दोबारा परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, नामांकन ले सकते हैं.