जोरदार हंगामा : बिहार विधानसभा की कार्यवाही स्थगित..बीजेपी विधायक के बयान पर हुआ हंगामा

Edited By:  |
Reported By:
Bihar vidhansabha me jordar hangama Bihar vidhansabha me jordar hangama

Patna- बिहार विधानसभा में आज बजट पेश होना है इससे पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया. आरजेडी, कांग्रेस एवं भाकपा माले के विधायकों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा .

बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल के बयान पर विपक्षी सदस्यों ने सरकार को घेरा. विपक्षी सदस्यों ने आसन के अवमानना का भी मामला उठाया जिसके जवाब में संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि लगता है कि विपक्षी सदस्यों को आसन पर विश्वास नहीं है. मंत्री विजय चौधरी के इस बयान के बाद विपक्षी सदस्यों का गुस्सा और भड़क गया. बाद में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि आसान पर सभी सदस्यों का विश्वास है इसके बावजूद हंगामा होता रहा और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाने की मांग की जाने लगी.

उसके बाद विस अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सदन की कार्रवाई को स्थगित करते हुए कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई.

बताते चलें कि सदन शुरू होने से पहले आरजेडी कांग्रेस और माले के विधायकों ने विधानसभा के गेट पर विभिन्न मुद्दों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.


Copy