12th Exam में Tention दूर Smile कीजिए : दुल्हन की तरह सजा परीक्षा केन्द्र, रेड कार्पेट-झालर-फूलों की माला-गुब्बारे सबका इंतजाम

Edited By:  |
Reported By:
bihar board 12th exam me tention door smile kijiye bihar board 12th exam me tention door smile kijiye

KHAGARIA : बिहार में आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गयी है।खगड़िया में परीक्षा को लेकर कुल 19 केंद्र बनाया गया है।आदर्श परीक्षा केंद्र को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सेंटर को रेड कार्पेट, झालर, फूलों का माला और गुब्बारे से सजाया गया है ।आर्दश परीक्षा केन्द्र में पहुंचकर परीक्षार्थी भी टेंशन के बजाए हसंते-मुस्कराते नजर आएं।

जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने को सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए है।सभी परीक्षा केंद्रों को CCTV कैमरा से लैस किया गया है।जूता - मोजा खुलवाकर परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया जा रहा है।गहन जांच पड़ताल के बाद परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेश कर रहे हैं।

आपको बता दें कि खगड़िया अनुमंडल में 13 केंद्र बनाया गया है।जबकि गोगरी अनुमंडल में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गया है।जहां आज से दो पालियों में परीक्षा होगी।


Copy