दुल्हन के यार और ढेर सारा प्यार 💕 : बेस्टी के प्री वेडिंग फंक्शन में आलिया ने मचाया धमाल, फोटो वायरल

Edited By:  |
alia bhatt ne best friend ki pre wedding function me machaya dhamal, foto viral  alia bhatt ne best friend ki pre wedding function me machaya dhamal, foto viral

DESK : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी खास दोस्त के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल हुई, जहां पहुंचते ही उन्होंने धमाल मचा दिया। एक्ट्रेस ने इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।


इस सेलिब्रेशन के दौरान आलिया भट्ट ने अपनी सादगी से पूरी महफ़िल ही लूट ली। पिंक कलर के सलवार सूट में 'राहा की मम्मी' गजब का कहर ढा रही हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आलिया किस तरह अपनी सभी सहेलियों के साथ मस्ती कर रही हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा 'दुल्हन के यार और ढेर सारा प्यार'।


देखिये खास फोटो -