सुशांत की खुदकुशी की खबर से पूरे देश में शोक की लहर , पी एम नरेन्द्र मोदी और सी एम नीतीश कुमार ने जताया शोक

Edited By:  |
12240 12240

कम उम्र में ही वालीबुड में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूतकी खुदकुशी से पूरा देश स्तब्ध है. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीशकुमार समेत फिल्मी दुनिया के अनेक हस्तियोऔर उनके चाहने वालो ने शोक जताया है. बिहार के पूर्णियांजिले के मूल निवासी सुशांत का जन्म हालांकि पटना में हुआ था और पटना के एक नामचीनस्कूल से निकलकरवे दिल्ली गये थे. वाली बुडमें अपनी पहचान बनाने के करीब 17 वर्षो के बाद वे अपने ननिहालखगड़िया आये थे जहां उन्होनें अपना मुंडनसंस्कार कराया था. सुपौल जिले के छातापुर विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक नीरज कुमार ब्बलूके चचेरे भाई सुशांत ने अपनी मिहनत के बल पर बालीबुड में एक अलग पहचान बनायीथी. लेकिन आज उनके खुदकुशीकी खबर आने के बाद ही उनके पटना स्थित राजीव नगर आवासहो या पूर्णिया या फिर ननिहालखगड़िया या सहरसा हर जगह मातम है और उनके लाखोचाहने वाले गमगीन .
सुशांत के निधन पर जहां केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद , बिहार विधान सभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव , कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह , प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा , प्रवक्ता प्रेमचंद मिश्रा , डी जी पी गुप्तेश्वर पांडे समेत अनेक नेताओ ने जहां शोक जताया है वही जाप प्रमुख पप्पू यादव उनके राजीव नगर आवास पर पहुंचे और उनके परिजनो से मुलाकात की . वही सुशांत के बडे भाई बीजेपी विधायक नीरज कुमार ब्बलू ने इस घटना के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि किसी को भरोसा नही हो रहा कि ऐसा कैसे हो गया.

Copy