सनसनी : MUNGER में लूटपाट का विरोध करने पर प्रवासी मजदूर को जिंदा जलाया..


Munger:-बड़ी खबर बिहार के मुंगेर से है जहां लूटपाट का विरोध करने पर प्रवासी मजदूर को जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी है..हत्या की यह सनसनीखेज वारदात दशरथपुर स्टेशन के पास हुई है.इस वारदात के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है और वह पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार नया टोला फुलका निवासी रवि कुमार टाटानगर में रहकर मजदूरी करता था. सुबह में वह टाटानगर से वापस लौटा था. धरहरा स्टेशन पर उतरने के बाद वह दशरथपुर होकर पैदल ही अपना घर नया टोला फुल्का जा रहा था. इसी बीच दशरथपुर के समीप अपराधियों ने उसके साथ लूटपाट करने लगा.इस लूटपाट का विरोध रवि ने किया .उसके बाद अपराधियों ने पेट्रोल छिड़क कर उसके शरीर में आग लगी दी और मौके फरार हो गये.इसकी जानकारी मिलने के तुरंत बाद आरपीएफ की टीम ने झुलसे रवि को पीएचसी में भर्ती करवाई.इस दौरान रवि ने आरपीएफ टीम को घटना की पूरी जानकारी दी.वहीं 90 फीसदी से ज्यादा झुल जाने की वजह से स्थानीय पीएचसी से उसे मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई.पुलिस ने इस वारदात की जानकारी रवि को परिजनों को भेजी है.वहीं पुलिस संबंधित आरोपी की तलाश में जुट गई है.