वैकल्पिक कृषि की तैयारी पर जोर : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बारिश की कमी को लेकर कृषि विभाग के पदाधिकारियों के साथ की हाईलेवल मीटिंग

Edited By:  |
Reported By:
vaikalpik krishi ki taiyaari per jor vaikalpik krishi ki taiyaari per jor

रांची:बारिश की कमी को देखते हुए कृषि विभाग ने किसानों को राहत देने की तैयारी शुरू कर दी है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने आज कृषि विभाग के पदाधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग करने के बाद नेपाल हाउस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में इस बार बारिश काफी धीमी है. एवरेज से भी58फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. खरीफ फसल की रोपाई के लक्ष्य को10%से भी कम प्राप्त किया गया है. राज्य में10%से भी कम धान की रोपनी हो पाई है.

ऐसे में किसानों को सुखाड़ का भी सामना करना पड़ सकता है. जिसको लेकर कृषि विभाग वैकल्पिक कृषि की भी तैयारी कर रही है. इसके लिए सभी जिला के उपायुक्त को निर्देशित कर दिया गया है.

वहीं किसानों को फसल राहत योजना देने की भी तैयारी की जा रही है.30से50 %क्षति होने पर आवेदक को प्रति एकड़₹3000के हिसाब से अधिकतम₹15000तक क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी.50%प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर आवेदकों को प्रति एकड़₹4000के हिसाब से₹40000अधिकतम क्षति की राशि दी जाएगी.


Copy