Jharkhand News : झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा कार्यदिवस आज

Edited By:  |
Third working day of Jharkhand Assembly winter session today Third working day of Jharkhand Assembly winter session today

रांची:-झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज तीसरादिनहै। ऐसे में हंगामा होने की पूरी संभावना जताई जा रही है। बता दें कि बीते दिनों में हुए कार्यदिवस में काफी हंगामा देखने को मिला है।

अनुपूरक बजट पेश होने के बाद सोमवार को दूसरे कार्यदिवस के दिन हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी गई थी। वहीं आज द्वितीय अनुपूरक बजट पर सदन तीन घंटों को चर्चा की जाएगी,जहां हंगामे के भी सम्भावना जताई जा रही है है।

बता दे कि दूसरे कार्यदिवस की कार्यवाही में सदन12बजे के तक स्थगित कर दी गई थी इसके बाद फिर से12बजे से कार्यवाही शुरू हुई जो कि अनुपूरक बजट पेश होने के बाद फिर से9दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।