सुरक्षा कारणों से ट्रेन परिचालन स्थगित : अग्निपथ योजना के विरोध का लगातार ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा असर

Edited By:  |
Reported By:
surakchha  kaarno se train parichalan sthagit surakchha  kaarno se train parichalan sthagit

रांची : सेना बहाली को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध जारी है. विरोध का असर लगातार ट्रेन परिचालन पर देखने को मिल रहा है. पिछले 2-3 दिनों से लगातार ट्रेन परिचालन बंद है. कई ट्रेनें यार्ड में खड़ी हैं तो कई ट्रेनों को स्टेशन पर रोक दिया गया है. कुछ यात्री अभी भी स्टेशनों पर फंसे हुए हैं,तो कुछ यात्री किसी अन्य यातायात साधन के जरिए अपने गंतव्य के लिए निकल गए हैं. विभिन्न रेल मंडलों के साथ-साथ रांची रेल मंडल से भी ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है.

18 और 19 जून को कई ट्रेनें रद्द की गई. कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. कई का आंशिक परिचालन किया गया. आज,20 जून को भी रांची रेल मंडल से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. विभिन्न रेलवे क्षेत्र में आंदोलन के कारण रांची रेल मंडल से परिचालित रद्द ट्रेनों (Trains Cancelled From Ranchi Rail Division)की सूची दी गई है.

ट्रेन संख्या 18632 चोपन-रांची एक्सप्रेस, चोपन से रद्द

ट्रेन संख्या 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, हटिया से रद्द

ट्रेन संख्या 12366 रांची पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, रांची से रद्द

ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस, पूर्णिया कोर्ट से रद्द

ट्रेन संख्या 12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, पटना से रद्द

ट्रेन संख्या 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस, पटना से रद्द

ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस, इस्लामपुर से रद्द

ट्रेन संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस, सासाराम से रद्द

इसके अलावा हटिया रांची हटिया पैसेंजर ट्रेनों के दोबारा परिचालन को फिलहाल स्थगित किया गया है. ट्रेन संख्या 08607/08608 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर और ट्रेन संख्या 08617/08618 हटिया-सांकी-हटिया पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आज से किया जाना था लेकिन तकनीकी और सुरक्षा कारणों से इस ट्रेन के परिचालन को स्थगित कर दिया गया है.


Copy