सावधान : शराब की वजह से आने वाली पीढी का भविष्य खराब हो सकती है..नीतीश

Edited By:  |
Reported By:
sharab se aane wali pidhi barbad ho sakti hai. sharab se aane wali pidhi barbad ho sakti hai.

Madhepura:-बिहार के cm नीतीश कुमार ने कहा कि शराब बुहत ही खराब चीज है और इससे खुद के साथ ही आनेवाली पीढी भी बर्बाद हो जाती है क्योकि शराब पीने वाले व्यक्ति के बच्चें भी विभिन्न बीमारियों का शिकार हो सकती है.नीतीश कुमार ने यह बयान मधेपुरा में आयोजित समाज सुधार अभियान के दौरान जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कही.

समाज सुधार अभियान के अंतिम कार्यक्रम मधेपुरा में आयोजित की गई जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ ही सरकार के मंत्री संजय झा एवं सुनील कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी शामिल हुए.इस कार्यक्रम में बोलते हुए नीतीश कुमार ने शराबबंदी अभियान की चर्चा की और विरोध करने वाले पर जमकर निशाना साधा. कुछ लोग अपने को काबिल समझता कहता है जहरीली शराब पीने से लोग मर जाता है इसलिए शराबबंदी कानून को हटा लेना चाहिए पर उन्हें नहीं पता कि जहां शराबबंदी का कानून लागू नहीं है वहां भी जहरीली शराब से लोग मर रहें हैं.


Copy