आरपीएफ ने दिखाई मानवता : रांची RPF ने 3 नाबालिगों को पिस्का रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत बचाया, सभी ने RPF की खूब तारीफ की

Edited By:  |
Reported By:
rpf ne dikhayee maanavataa rpf ne dikhayee maanavataa

रांची: खबर है रांची की जहां आपीएफ रांची ने अपनी दादी से बिछुड़े 3 नाबालिग को रोते देख उनको अपनो से मिलवाया. दरअसल जब ट्रेन संख्या 08690 पिस्का स्टेशन पहुंची तो ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षी इंद्रेश कुमार और विश्वास ने 3 नाबालिग बच्चों को रोते बिलखते ट्रेन में देखा. पूछताछ में पता चला कि ये बच्चे नरकोपी स्टेशन में ट्रेन में बैठे थे लेकिन उनकी दादी उस ट्रेन में नहीं चढ़ पाई थी.

आरपीएफ ने बाद में उक्त मैसेज को नारकोपी स्टेशन में दिया एवं उसके बाद एक व्यक्ति जो उन बच्चों का खुद को चाचा बता रहा था सड़क माध्यम से पिस्का स्टेशन पहुंचा. पहचान सुनिश्चित होने के बाद तीनों बच्चों 11 वर्षीय एन उरांव, 10 वर्षीय अनू उरांव एव 5 वर्षीय संजीत को डुमरी, मांडर, निवासी पिता-संजय उरांव के हवाले कर दिया गया.


Copy