RJD को लगा बड़ा झटका : इस कद्दावर नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, मान-सम्मान नहीं देने का लगाया आरोप

Edited By:  |
Reported By:
 RJD leader Sheetal Yadav resigns from the party  RJD leader Sheetal Yadav resigns from the party

GAYA : RJD नेता शीतल प्रसाद यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी के वरीय नेताओं पर मान-सम्मान नहीं देने का आरोप भी लगाया है. शीतल प्रसाद यादव जिला परिषद के उपाध्यक्ष हैं और एक कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं.

शीतल प्रसाद यादव ने अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राजद की प्राथमिक सदस्य से हमने अपना इस्तीफा दिया है. इसकी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और गया जिला अध्यक्ष मो. मुर्शीद आलम को भी दिया है.

उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव के समक्ष हम राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हुए थे. विगत कई दिनों से हमने यह देखा कि वरीय नेताओं के द्वारा छोटे नेताओं को किसी तरह का मान-सम्मान नहीं दिया जा रहा है. लगातार उपेक्षा की जा रही है. इसे देखते हुए हमने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

वहीं, किसी अन्य पार्टी में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह आने वाले समय में तय किया जाएगा, अगर हम किसी पार्टी में जाते हैं, तो इसकी जानकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से दी जाएगी.

गौरतलब है कि गया जिले के बेलागंज विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है, जहां जदयू से प्रत्याशी मनोरमा देवी चुनाव लड़ रही है. मनोरमा देवी शीतल प्रसाद यादव की बड़ी भाभी हैं, इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि अंदरूनी मामला क्या है ? इसे लेकर राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है.