पुलिस की सतर्कता से बड़ा हादसा टला : कौशल विकास केंद्र की 4 मंजिला बिल्डिंग देर रात हुई ध्वस्त, 2 दिन पूर्व 4 फीट पीछे झुक गई थी बिल्डिंग, कोई हताहत नहीं

Edited By:  |
Reported By:
police ki satarkta se bada hadsa tala police ki satarkta se bada hadsa tala

जमशेदपुर: खबर है जमशेदपुर की जहां आजाद नगर थाना क्षेत्र के एनएच33स्थित कौशल विकास केंद्र की चार मंजिला बिल्डिंग देर रात धाराशाई हो गई. वैसे घटना से जान माल की कोई क्षति नहीं पहुंची है. 2 दिन पूर्व देर रात अचानक भवन में तेज आवाज के साथ दरार आ गई थी और बिल्डिंग 4 फीट पीछ झुक गया था. घटना के बाद भवनमें पढ़ रहे 250 बच्चे वहां से निकल गये.

वैसे बिल्डिंग में दरार आने और बिल्डिंग के पीछे की तरफ झुकने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे इलाके में धारा144लगा दी थी. ताकि आसपास में कोई भी व्यक्ति खड़ा ना हो. हालांकि रात के करीब12:30बजे अचानक जोरदार आवाज के साथ बिल्डिंग ध्वस्त हो गई. जबकि बिल्डिंग की देखरेख के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. लेकिन कौशल विकास केंद्र के जो एक्यूमेंट थे वो सभी सामान ध्वस्त हो गया है.

ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि30से40लाख रुपये के मशीनरी और कंप्यूटर इस बिल्डिंग में ध्वस्त हो चुका है. फिलहाल अब मलवा हटाने की प्रक्रिया थोड़ी देर में शुरू होगी.


Copy