परिवार में मातम : बारिश के दौरान नाली में गिर कर बहने से बच्चे की मौत

Edited By:  |
Reported By:
pariwar mai maatam pariwar mai maatam

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से जहांसीतारामडेरा थाना क्षेत्र के रोड नंबर 3 के पास बारिश के दौरान साइकिल से फिसल कर नाली में गिर कर बहने से बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.

बताया जा रहा है कि कल बारिश के दौरान सीतारामडेरा थाना अंतर्गत रोड नंबर 3 के पास एक 7 वर्षीय छात्र नाली में बह गया जहां 1 किलोमीटर के बाद बच्चा नाले से बरामद हुआ. परिवारवालों एवं स्थानीय लोगों ने एमजीएम अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि परिवार के लोगों ने उसे लेकर टीएमएच गए.

जानकारी के मुताबिक शहर में तकरीबन 1 घंटे तक मूसलाधार बारिश हो रही थी उसी समय 7 वर्षीय छात्र एग्रिको अपने आवास के पास फुटबॉल मैदान के पास साइकिल चला रहा था. तभी साइकिल से फिसल कर बच्चे नाली में गिर गया. नाले में बह जाने से बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाली की चौड़ाई 4 फीट है. परिवार में मातम छाया हुआ है. लोक प्रशासन को कोस रहे हैं. लोगों का कहना है कि नाली अगर खुला नहीं रहता तो बच्चे की मौत नहीं होती.


Copy