जरा सी बात पर भड़का पड़ोसी : दातों से काट खाया युवक का प्राइवेट पार्ट, परिजनों को सता रही शादी-ब्याह की चिंता

Edited By:  |
padosi ne jara si bat par kat khaya private part parijnonko sata rhi shadi byah ki chinta  padosi ne jara si bat par kat khaya private part parijnonko sata rhi shadi byah ki chinta

DESK : जरा सी बात पर शुरू हुई कहासुनी इस हद तक आ पहुंची कि शख्स के पिता बनने के सपने पर ही एक पड़ोसी ने पानी फेर दिया। पीड़ित के परिजनों को अब यह टेंशन है कि उसकी शादी होगी भी या नहीं।


दरअसल एक 30 वर्षीय युवक के प्राइवेट पार्ट को उसके पड़ोसी ने ही काट खाया। जिसके बाद शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने लहूलुहान हालत में तड़प रहे पीड़ित को आनन फानन में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि युवक के प्राइवेट पार्ट को पड़ोसी ने दांतों से ऐसे चबा दिया कि डॉक्टरों को 4 टांके लगाने पड़े।


वहीं जब पूरे मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो सभी हैरान रह गए। जानकारी मिल रही है कि पड़ोसी ने यह खौफनाक हरकत सिर्फ इतनी-सी बात पर कर दी कि युवक की बकरियां उसके घर के आस-पास घूम रही थीं और गंदगी फैला रही थीं। जब पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायत दी तो पुलिस ने उसके ही परिवार को थाने में बिठा लिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। अब पीड़ित ने SP से पूरे मामले की शिकायत कर इंसाफ की मांग की है।

पुलिस ने बताया है कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। मामला यूपी के शाहजहांपुर इलाके का बताया जा रहा है जहां पीड़ित के परिजनों को घटना के बाद अब यह डर सताने लगा है कि भविष्य में शख्स की शादी होगी भी नहीं।