नीतीश सरकार का बड़ा फैसला : बिहार कैबिनेट की बैठक में नई स्टार्टअप नीति के साथ ही 17 अहम एजेंडा पर लगी मुहर...

Edited By:  |
Reported By:
nitish cabinet ka bada faisla.nes startup policy ko di manjuri nitish cabinet ka bada faisla.nes startup policy ko di manjuri

Patna:- बिहार स्टार्टअप नीति 2022 को कैबिनेट की स्वीकृिति मिल गई है. राज्य की नीतीश कैबिनेट ने स्टार्टअप नीति के साथ ही कुल 17 एजेंडा पर अपनी मुहर लगाई है.

कैबिनेट मीटिंग की जानकारी देते हुए इस संबंध में कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि राज्य की कैबिनेट ने 17 एजेंडा पर मुहर लगाई है. इसमें मान्यता प्राप्त इंटर महाविद्यालयों को उनकी संबद्धता का विस्तार 31 दिसंबर 2022 तक कराने का निर्णय लिया गया है.वहीं राज्य में पर्यटकों की सुविधा के लिए तीन 5 स्टार होटल बनाने का निर्णय लिया गया है. होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड परिसर एवं सुलतान पैलेस की भूमि पर 45 वर्ष की लीज के तहत 5 सितारा होटल बनेगा.

कैबिनेट ने पशु चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत चिकत्सकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी का फैसला लिया है.वहीं बालू घाटों की बंदोंबस्ती 5 साल के लिए ई नीति की तहत की जाएगी।बिहटा में इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल टेक्नोलॉजी स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है.


Copy