मामूली विवाद..बड़ी वारदात : PURNIA में भांजा ने मामा का MURDER कर दिया ..
Edited By:
|
Updated :21 Jan, 2023, 01:34 PM(IST)
Purnia--बड़ी खबर पूर्णिया से है..यहां भांजा ने मामा की निर्मम हत्या कर दी..हत्या की बाद इलाके मे सनसनी फैल गई है.मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के बेलोरी चौक पर सगे भांजा ने अपने ही मामा की हत्या कर दी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला निर्माण के दौरान निकली मिट्टी को लेकर मामा-भांजा में विवाद हुआ.जिसमें भांजा करण जायसवाल ने कुदाल से अपने मामा विनोद जयसवाल के सिर पर लगातार वारप किए जिसमें मामा विनोद जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई.
हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भांजा को गिरफ्तार कर लिया है.वहीं उसकी मां को भी हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है..
पूर्णियां से अमित की रिपोर्ट