नाग पंचमी का विशेष महत्व : कोयलांचल के शिवालयों में नाग पंचमी के मौके पर भक्तों की उमड़ी भीड़

Edited By:  |
Reported By:
nag panchami ka vishesh mahatau nag panchami ka vishesh mahatau

धनबाद : खबर है धनबाद की जहां कोयलांचल के विभिन्न शिवालयों में नाग पंचमी के अवसर पर पूजा-अर्चना हो रही है. इनमें रुद्राभिषेक,जल अर्पण के साथ-साथ कई धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित हो रहे हैं. शहर के खड़ेश्वरी बाबा मंदिर,बैंक मोड़ शिव मंदिर,नुतनडीह शिव मंदिर,हीरापुर,भुईफोड़ समेत अन्य शिवालयों में मंगलवार की सुबह से ही नाग पंचमी के आयोजन को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए जुटे हुए हैं.

खड़ेश्वरी मंदिर के पुजारी राकेश पंडित ने बताया कि सावन में यह शुक्ल पक्ष के नाग पंचमी का शुभ दिन होता है. इसी को लेकर आज के दिन श्रद्धालु नाग देवता की पूजा करते हैं और अपने घर खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगते हैं. भगवान नाग देवता इनकी श्रद्धा को सुनते हैं और इनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं.


Copy