बक्सर सांसद के बयान पर भड़के मंत्री अशोक चौधरी : कहा : सड़क छाप भाषा से बचें सुधाकर सिंह, सियासी जीवन में और सीखने की जरूरत
GAYA :बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा में चुनावी सरगर्मी धीरे-धीरे तेज होती जा रही है. इसी क्रम में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे, जहां पासी समाज के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. साथ ही समाज के लोगों ने एनडीए प्रत्याशी मनोरमा देवी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी शामिल हुए, जहां उन्होंने सरकार की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में उपस्थित लोगों को बताया. इस दौरान उन्होंने राजद सांसद सुधाकर सिंह द्वारा बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम को रावण का अवतार कहे जाने पर कहा कि उनको सड़क छाप भाषा नहीं बोलनी चाहिए. हम इसका खंडन करते हैं. वे एक सांसद हैं और इसका ख्याल रखना चाहिए.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन और सार्वजनिक जीवन में व्यवहारिकता होनी चाहिए. हिंदी में बहुत शब्दकोश है और अच्छे शब्दों का चयन कर भाषा बोलनी चाहिए. अच्छे शब्दों का प्रयोग कर विरोधियों को जवाब देना चाहिए. मुझे लगता है कि सुधाकर सिंह को राजनीतिक जीवन में और सीखने की जरूरत है. एक सांसद को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती. जो लोग नेता हैं, वही इस तरह की सड़क छाप भाषा बोलेंगे तो कैसे चलेगा? एक सांसद रहते हुए उन्हें और भी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.
वहीं, तेजस्वी यादव द्वारा जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार के ऊपर मानहानि का केस दर्ज करने के मामले पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब हमारे प्रवक्ता देंगे. यह कोर्ट का मामला है और न्यायालय को ही देखना चाहिए. वहीं, पासी समाज के नेता सह जदयू जिला महासचिव डॉ. शंकर कुमार चौधरी ने कहा कि बेलागंज विधानसभा के हरि गांव में पासी समाज द्वारा एक आम बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी शामिल हुए, जहां उन्होंने जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की मदद करने की अपील की, जिसके बाद पासी समाज के लोगों ने यह निर्णय लिया है कि अपना समर्थन मनोरमा देवी को देंगे.
उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी बेलागंज विधानसभा के प्रभारी भी बनाए गए हैं, ऐसे में उनके आह्वान पर समाज के लोगों ने उनकी मदद करने का निर्णय लिया है. इसके लिए हमलोग पूरी तरह से तैयार हैं.