Kashish News में Madical Camp : डॉ. प्रभात मेमोरियल हीरामती अस्पताल ने कर्मचारियों का किया हेल्थ चेकअप
Desk: डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हीरामती अस्पताल पटना की ओर से कशिश न्यूज (Kashish News) कार्यालय में बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग (हेल्थ चेकअप) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉक्टर अतुल तिवारी (MBBS, MD Aiims, New Delhi) ने कशिश न्यूज कार्यालय में स्वास्थ्य के बारे में कर्मचारियों को जानकारी दी।
डॉक्टर अतुल ने बताया कि अगर अचानक कोई आदमी बेहोश जाता है तो क्या करना चाहिए। साथ ही हर्ट से संबंधित कोई बीमारी अचानक अटैक करे तो क्या करना चाहिए ? कैसे प्राथमिक उपचार किया जाए ? कोई किसी बच्चे की खाने की नली में कोई खाद्य पर्दार्थ फंस जाए तो सबसे पहले क्या करना चाहिए ?
कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप कर उन्हें स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। बता दें कि इस अस्पताल में ENT को छोड़कर सभी बिमारियों का इलाज किया जाता है। यहां इमरजेंसी ओपीडी की भी सुविधा उपलब्ध है।