Pappu Yadav Threat : पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी, कहा : कच्चा चबा जाऊंगा, TRP कमाने के चक्कर में पड़े तो कर देंगे 'रेस्ट इन पीस'

Edited By:  |
Reported By:
Lawrence Bishnoi gang threat to Pappu Yadav Lawrence Bishnoi gang threat to Pappu Yadav

PURNIA : बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान ख़ान के बाद अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने बिहार के बाहुबली सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी के बाद सियासी गलियारे के साथ-साथ प्रशासनिक गलियारे में भी हड़कंप मच गया है।

पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने धमकी मिलने के बाद बिहार के डीजीपी से बात की है और इसकी शिकायत की है। इसके साथ ही पूर्णिया रेंज के आईजी को इसकी जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को मयंक सिंह नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर जान से मारने की धमकी दी है।

सोशल मीडिया पर डाला पोस्ट

मयंक सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गये पोस्ट में लिखा हुआ है कि जैसे कि कुछ समाचारों पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (राजेश रंजन) के द्वारा Lawrence Bishnoi भाई के बारे में उल्टा-पुल्टा ब्यान दिया गया था।

मैं Papu Yadav को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि Papu Yadav तुम अपनी औकात में रहकर चुपचाप Rajneeti करने में ध्यान दो, ज्यादा इधर-उधर तीन-पांच करके TRP कमाने के चक्कर में मत पड़ो वर्ना Rest in Peace (RIP) कर देंगे ! जय श्री राम।