जिम्मेदारों की अनदेखी : रिम्स परिसर में गंदगी से मरीज और उसके परिजन परेशान

Edited By:  |
Reported By:
jimmedaron ki undekhi jimmedaron ki undekhi

रांची: राजधानी रांची का सबसे बड़ा अस्पताल रिम्स जिसका हाल बद से बदतर होते जा रहा है.रांची समेत राज्य के सभी जिले से आने वाले मरीज इस भरोसे इस अस्पताल में आते हैं कि उन्हें मूलभूत सुविधा मिल सके. लेकिन करोड़ों रुपये राज्य सरकार का खर्च होने के बाद भी धरातल पर नजर नहीं आ रहा है और गंदगी इस तरीके से रिम्स परिसर में देखने को मिलती है जिसे मरीज के साथ-साथ उसके परिजनों को भी झेलना पड़ता है.

रिम्स परिसर के कई वार्ड में पिछले महीनों से मरीज को इस्तेमाल होने वाले सर्जिकल आइटम इधर-उधर फेंका हुआ दिखाई दे रहा है. साथ ही कीड़े मकोड़े भी अब देखने को मिल रहे हैं. जिसकी वजह से इलाज कराने आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में प्रतिदिन आने वाले सैकड़ों मरीज के इस्तेमाल में होने वाले मेडिसिन सामग्री इधर-उधर रिम्स परिसर में ही दिखाई पड़ने लगा है. साफ सफाई के नाम पर बिल्कुल अनदेखा किया जा रहा है. इससे आने वाले समय में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और यह धीरे-धीरे महामारी का रूप धारण करेगी.


Copy