Bihar : दारोगा ने भाजपा नेता को हड़काया, कहा - होश में रहो, सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल, SSP से कार्रवाई की मांग

Edited By:  |
Reported By:
 Inspector harasses BJP leader in Gaya  Inspector harasses BJP leader in Gaya

GAYA :भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी और गुरुआ थानाध्यक्ष के बीच फोन पर हुई हॉटटॉक का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में गुरुआ थानाध्यक्ष सरफराज इमाम भाजपा के प्रदेश मंत्री अमित कुमार दांगी को बड़े ही गुस्से में आकर होश में रहने की बात कह रहे हैं.

इस बात को लेकर दोनों के बीच हॉट टॉक भी हुई है. अमित दांगी ने वरीय पुलिस अधीक्षक से इस बात की शिकायत भी की है. वहीं, दूसरी ओर भाजपा नेताओं के बीच इस बात को लेकर आक्रोश है. वहीं, भाजपा नेता अमित कुमार दांगी ने कहा कि गुरुआ थाना के बाउंड्री से सटे मां दुर्गा पंडाल में राजद पार्टी से संबंधित गाना बजाया जा रहा था.

पंडाल से सटे बगल में मेरा मकान भी है. गाना न केवल जाति सूचक बल्कि राजद पार्टी समर्थित गाना बजाया जा रहा था. इस बात को लेकर हमने गाना बजाए जाने की सूचना मोबाइल से गुरुआ थाना प्रभारी को दी और उनसे कहा कि इस बात का परमिशन किसने दिया ? तो वे भड़क गए. उल्टा वे हमें धमकी देने लगे. फोन पर वे चिल्लाकर कहने लगे कि 'होश में रहो, समझे न'.

इस पर जब हमने उनसे सवाल पूछा कि किस बात के लिए आप होश में रहने के लिए कह रहे हैं ? तो उन्होंने फोन ही काट दिया. अमित कुमार दांगी ने कहा कि जाति आधारित गीत संगीत से इलाके में शांति भंग होने के डर से थानेदार से जन प्रतिनिधि के नाते चिंता जाहिर की थी लेकिन मैटर को सीरियस लेने के बजाए उल्टा हमें ही होश में रहने की बात कहने लगे.

उन्होंने कहा कि गुरुआ थानाध्यक्ष का रवैया कहीं से भी सही नहीं है. इस बात की शिकायत हमने एसएसपी आशीष भारती से की है, साथ ही उनकी भूमिका की भी जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि गुरुआ थानाध्यक्ष की विगत डेढ़ महीने की कार्यशैली की जांच की जाए. साथ ही उन्हें निलंबित किया जाए. अगर ऐसा नहीं होता है तो बैठक कर गुरुआ बाजार को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कराया जाएगा.

इधर, गुरुआ थानाध्यक्ष सरफराज आलम ने मोबाइल पर बताया कि अमित कुमार दांगी की शिकायत पर मामले की जांच मौके पर जाकर किया गया था, वहां संवेदनशील स्थिति या भड़काऊ गाना बजाए जाने का प्रमाण नहीं मिला. उन्होंने कहा कि आखिर अमित कुमार दांगी ने फोन पर ऐसा क्यों कहा कि गाना बजाने का परमिशन किसने दिया ? यह बात समझ मे नहीं आई.