गर्मी से राहत नहीं : 16 अप्रैल से राज्य के संथाल परगना और उत्तरी छोटानागपुर के कुछ हिस्सों में आकाश में बादल छाए रह सकते

Edited By:  |
Reported By:
garmi  se raahat  nahi garmi  se raahat  nahi

रांची : उत्तर प्रदेश के मध्य और दक्षिणी हिस्से में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बन रहा है. इसका असर झारखंड के पूर्वी और मध्य हिस्से में हो सकता है. इस कारण झारखंड के संथाल परगना और उत्तरी छोटानागपुर के कुछ हिस्सों में16अप्रैल से आकाश में बादल छाए रह सकते हैं. कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है लेकिन गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है.सबसे ज्यादा असर संथाल परगना वाले इलाके में पड़ सकता है.

मौसम केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि झारखंड में मौसम शुष्क रहा है. इस कारण राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर हो गया है.

बुधवार को भी राजधानी का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम केंद्र के अनुसार अगले 5 दिनों तक राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री रह सकता है. न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव हो सकता है. राज्य के उत्तर पश्चिमी हिस्सों में लू का असर आगे भी जारी रहेगा.


Copy