नवादा में क्राइम अनकंट्रोल : बेखौफ बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को मारी गोली, हालत चिंताजनक

Edited By:  |
Reported By:
 Fearless criminals shot finance employee  Fearless criminals shot finance employee

NAWADA :बिहार में क्राइम अनकंट्रोल हो गया है। लगातार अपराधी सरकार और प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नवादा में भी कुछ ऐसा ही हाल है। जिले की हालत बद से बदतर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

नवादा में क्राइम अनकंट्रोल

ताजा मामला नवादा का है, जहां फाइंनेंस कर्मी को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। युवक के पेट में गोली लगी है, जिसे चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। ये पूरी घटना नवादा-नारदीगंज पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जसिन बिगहा कुंती नगर के पास हुई है, जहां युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ले के निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार के तौर पर हुई है।

बखौफ बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी को मारी गोली

गोलीबारी में घायल युवक टीवीएस के शोरूम नारदीगंज में फाइनेंस कर्मी के रूप में काम करता है। बताया जाता है कि शाम में वह बाइक से अपने घर नवादा के रामनगर जा रहा था, तभी कुंती नगर के पास रोककर बदमाशों ने उसे गोली मार दी। इस गोलीबारी में गोली युवक के पेट में लगी है। फिलहाल अबतक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की पड़ताल में जुट गयी है।