Bihar : बिहार के बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा : देश के लिए घातक हैं मुसलमान, कहा : नहीं चाहिए अकलियतों के वोट

Edited By:  |
Reported By:
 Controversial statement of Bihar BJP MLA Engineer Shailendra  Controversial statement of Bihar BJP MLA Engineer Shailendra

BHAGALPUR :भागलपुर के बिहपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारे में खलबली मचा दी है। आरजेडी और मुसलमान को लेकर उन्होंने बेतुका बयान दिया है और कहा है कि वे अपने बयान पर बिल्कुल अडिग हैं, इसमें गलत क्या है?

बीजेपी विधायक का विवादित बयान

उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा है कि पूरे देश को अव्यवस्थित कौन करता है? सनातन धर्म को वोट करने वाले का विरोध कौन करता है? देश में आतंकवादी कौन है? मन्दिर पर मस्जिद का अवशेष कहां मिलता है? ये सारी गतिविधियां कौन करता है? मुसलमान ही करता है और मुसलमानों का साथ कौन देता है, राजद वाला देता है। हमें मुसलमानों का वोट नहीं चाहिए, क्यों चाहिए।

'देश के लिए घातक हैं मुसलमान'

बीजेपी विधायक ने कहा कि मुसलमान देश के लिए घातक है, उसका वोट क्यों लें। आज सीमा पर सैनिकों को कौन मार रहा है, हिन्दू मार रहा है क्या या मुसलमान मार रहा है। कल अपने विधानसभा क्षेत्र बिहपुर के अंतर्गत ध्रुवगंज में जनता से संवाद के दौरान वो कहते नजर आ रहे हैं कि आरजेडी को नेस्तनाबूत कीजिये, वो राजद नहीं है। मियां है या चाहे वह कोई कैंडिडेट रहे। क्या वह टीका लगाता है। वह हमको नहीं मंदिर को, मोदी जी को, सनातन धर्म को हराता है।

हमने 10 साल तक मुस्लिम को रोड और ट्रांसफॉर्मर सब कुछ दिया लेकिन हमको 10 वोट भी नहीं दिया। हिन्दू हैं...हिन्दू बनिये..अगर नहीं बनियेगा तो आपका दुर्भाग्य है। हम सबको सैंत देंगे। उन्होंने एक और विवादित बयान देते हुए कहा कि हमलोग एक बच्चा पैदा करते हैं और वह 20 बच्चा पैदा करता है।