बिहार के बेटे ने क्रिकेट में मचाया धमाल : CM नीतीश ने ईशान किशन को दी बधाई, बोले- राज्य के दूसरे खिलाड़ी लेंगे प्रेरणा

Edited By:  |
cm nitish ne ishan kishan ko di badhai cm nitish ne ishan kishan ko di badhai

PATNA :बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने पर बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ईशान किशन को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं हैं। उन्होंने कहा कि ईशान किशन से बिहार के खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि क्रिकेट के प्रति जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज ईशान किशन को इस मुकाम पर पहुंचाया है। ईशान किशन के इस प्रदर्शन से राज्य के दूसरे खिलाड़ी भी प्रेरणा लेंगे ।उन्होंने कहा कि ईशान किशन के इस शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है।

बता दें कि बिहार के लाल ईशान किशन ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए बंगलादेश के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया है। ईशान किशन ने 210 रनों की आतिशी पारी खेली है। ईशान किशन ने 126 बॉल में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के जमाए हैं। ईशान ने करीब 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस ऐतिहासिक पारी में ईशान किशन ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।


Copy