CM नीतीश के साथ सेल्फी का दिखा क्रेज : इंजीनियरिंग कॉलेज और सीवरेज ट्रींटमेंट प्लांट समेत कई योजनाओं का निरीक्षण करने बख्तियारपुर पहुंचे थे सीएम

Edited By:  |
Reported By:
CM NITISH KE SAATH SELFI KA CRAZE CM NITISH KE SAATH SELFI KA CRAZE

PATNA- आमतौर पर फोटो सेशन से दूर रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज छात्र-छात्राओ और शिक्षकों के साथ सेल्फी खिचवाते नजर आए.. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरीक्षण के लिए बख्तियारपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज अपने मंत्री और अधिकारियों के साथ पहुंचे थे जहां उन्हौने उपस्थित अधिकारियों के साथ ही शिक्षक और छात्र-छात्राओं से कई तरह की जानकारी लेते हुए कई और फिर उन्हौन कई तरह के निर्देश दिए।यहां के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने भी कई तरह की मांग सीएम के समक्ष रखी और इसके साथ ही फोटो सेसन के लिए आग्रह किया गया तो मुख्यमंत्री सहज ही तैयार हो गए और सभी के साथ सामूहिक फोटो खिचवाई.इस दौरान कई शिक्षिका और छात्र-छात्रा सीएम के साथ सेल्फी भी लेते नजर आए और इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी खुश दिखे.

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कई इलाकों का निरीक्षण करने पटना से निकलें हैं।उऩ्हौने बख्तियारपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा मौजुद हैं।इसके साथ ही मुख्य मंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, पटना प्रमंडल आयुक्त संजय अग्रवाल और जिलाधिकारी पटना चंद्रशेखर समेत अनेक अधिकारी मौजूद हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री बख्तियारपुर nh-30 कल्याण विगहा जाने वाली सड़क पर अवस्थित एसटीपी का निरीक्षण किया.मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का भ्रमण के साथ ही श्रीराधा कृष्ण मंदिर एवं सीढ़ी घाट और रवाई स्थित राम जानकी मंदिर का निरीक्षण किया.नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर के स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वर्गीय सीलभद्र याजी का प्रतिमा पर पुष्पांजलि की वहीं प्रखंड कार्यालय बख्तियारपुर परिसर में स्वर्गीय मुगल सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि तथा प्रस्तावित प्रखंड कार्यालय का कार्यालय भवन वेटनरी अस्पताल एवं उद्यान के लिए चिन्हित स्थल का भी निरीक्षण किया