POLICE पर उठे सवाल. : SAMASTIPUR में थाना से महज कुछ दूरी पर CSP से लाखों की लूट,विरोध करने पर मारी गोली..
Edited By:
|
Updated :12 Mar, 2023, 06:31 PM(IST)
samastipur:-बड़ी खबर समस्तीपुर से है..जहां हथियारबंद अपराधियों ने थाना से महज कूछ दूरी पर csp से 6 लाख रूपये की लूट की है और विरोध करने पर संचालक को गोली मार दी है..
लूट और गोलीबारी की यह वारदात समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय चौक की है.यहां सीएसपी खुलते ही अपराधियों ने धावा बोल दिया और हथियार के बादल पर 6 लाख से भरा बैग लूट ली.संचालक राजन कुमार द्वारा विरोध किए जाने पर गोली मार दी..गंभीर स्थिति में संचालक राजन कुमार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है,वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन नें जुट गई है. थाने से महज कुछ ही दूरी पर हुई इस लूट की वारदात के बाद स्थानीय पुलिस पर सवाल उठ रहें हैं.