कशिश न्यूज़ की बड़ी पहल : पटना में एजुकेशन कॉन्क्लेव का आयोजन


PATNA :कशिश न्यूज़ ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर एक खास पहल की है, पटना में एजुकेशन कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है जिसकी थीम है "शिक्षा भी संस्कार भी, रोजगार भी"इस कॉन्क्लेव का मकसद है बिहार के बच्चों को ऐसी शिक्षा देना जो उन्हें बेहतर इंसान बनाए और भविष्य में उन्हें रोजगार भी दिला सके। कशिश न्यूज़ मानता है कि आज की पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि उसमें व्यवहारिक ज्ञान और प्रोफेशनल स्किल्स भी शामिल होने चाहिए। इस कार्यक्रम में बिहार के माननीय राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और इस पहल को समर्थन देंगे।
एजुकेशन कॉन्क्लेव में बिहार सरकार के कई बड़े मंत्री भी भाग लेंगे और शिक्षा व रोजगार पर रखेंगेअपनी बात:
श्री सम्राट चौधरी – उपमुख्यमंत्री
श्री सुनील कुमार – शिक्षा मंत्री
श्री मंगल पांडे – स्वास्थ्य मंत्री
श्री कृष्णंदन पासवान – गन्ना उद्योग मंत्री
श्री नितिन नवीन – पथ निर्माण मंत्री
श्री संतोष सिंह – श्रम संसाधन मंत्री
यह कार्यक्रम बिहार के युवाओं और छात्रों के लिए एक बेहतरीन मौका है, जहां उन्हें शिक्षा और रोजगार से जुड़ी नई दिशा और सोच मिलेगी। कशिश न्यूज़ की यह पहल समाज और भविष्य दोनों को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।