BIG BREAKING : भागलपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, घटना से सनसनी

Edited By:  |
big breaking big breaking

भागलपुर : बड़ी खबर बिहार के भागलपुर से है जहां प्रेमी जोड़े ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. प्रेमी और प्रेमिका का शव होटल के सर्वेंट क्वार्टर से मिला है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

बता दें कि प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ एक कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. पहले सुसाइड नोट लिखा. इसके बाद प्लास्टिक की रस्सी से दोनों ने गले में फंदा लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली. मामला भागलपुर के सराय स्थित सर्वेंट क्वार्टर का है. भागलपुर सराय स्थित

सर्वेंट क्वार्टर में एमएस होटल के स्टाफ रोशन भारती जो कहलगांव का रहने वाला था. वह एमएस होटल में कैटरिंग का काम किया करता था.वहीं उस लड़के के साथ एक लड़की ने भी सुसाइड कर ली है.कयास यह लगाया जा रहा है कि दोनों प्रेमी प्रेमिका है. हालांकि जब यह घटना हुई तो कमरा अंदर से बंद था. पुलिस के आने के बाद कमरे का गेट तोड़ा गया. प्रेमी रोशन भारती 23 और साक्षी कुमारी 21 का शव होटल के सर्वेंट क्वार्टर से मिला है. घटना के बाद तातारपुर थाना की पुलिस एवंFSLकी टीम घटना स्थल पर पहुंच गई है और छानबीन में जुट गई है. अब सवाल यह उठता है कि यह आत्महत्या है या हत्या, यह जांच का विषय है. जब दोनों के शव को कमरे से निकाला जा रहा था तो काफी दुर्गंध हो रही थी ऐसा लग रहा है कि यह घटना कल शाम या देर रात की है क्योंकि रोशन भारती कल दोपहर के बाद होटल भी नहीं पहुंचा था.

भागलपुर से रवि आर्यन की रिपोर्ट--