बच्चों ने जमकर उठाया लुफ्त : पारस अस्पताल में चिल्ड्रन डे के मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Edited By:  |
Reported By:
bacho ne jamkar uthaya lufta bacho ne jamkar uthaya lufta

रांची:राजधानी रांची के पारस अस्पताल में चिल्ड्रन डे के मौके पर चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में27स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया. सभी बच्चों को3ग्रेड में विभाजित किया गया. अच्छे चित्रकला बनाने वाले छात्रों को पारस अस्पताल के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. वहीं उनके अभिभावकों को अस्पताल की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श किट भी दी गई.

पारस अस्पताल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम मेंकरीब1276छात्राओं ने भाग लिया और सभी बच्चों को अलग-अलग टॉपिक पर समय अनुसार चित्रकला बनाकर जमा करने का परमिशन दिया गया था जिसके तहत सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक इस चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया.

पारस अस्पताल प्रांगण में कई रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जहां बच्चों ने खूब लुफ्त उठाए.


Copy