अंधेरी रात में चलता है बालू का खेल : आदित्यपुर में अवैध बालू उठाव से करोड़ों रुपये के राजस्व की क्षति, प्रशासन उदासीन

Edited By:  |
Reported By:
andheri rat mai chalta hai balu ka khel andheri rat mai chalta hai balu ka khel

जमशेदपुर : खबर है जमशेदपुर से सटे सरायकेला जिले की जहां आदित्यपुर में बालू का खुलेआम खेल चल रहा है. रात के अंधेरे में दर्जनभर ट्रैक्टर खरकई नदी से बालू उठाकर डंपिंग किया जा रहा है. वैसे इस बालू के खेल में स्थानीय थानेदार की भी मिलीभगत है. वहीं बालू माफिया न्यायालय के आदेश और प्रशासन के आदेश को धज्जियां उड़ाते हुए अपने वर्चस्व कायम कर रात भर अवैध रुप से बालू उठाव कर रहा है. हालांकि इस मामले में जब हमने थानेदार से बात करने की कोशिश की तो थानेदार ने बात को टाल दिया.

वैसे सूत्र यह भी बताते हैं कि थाना से लेकर जिला तक बालू माफिया की मिलीभगत है जिसके कारण खुलेआम बालू का खेल चल रहा है. वैसे जिस घाट से बालू उठाया किया जा रहा है. अब तक इस घाट का टेंडर नहीं हुआ है. इसके बावजूद भी बालू का खेल जारी है. वहीं बालू को लेकर आदित्यपुर में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे में सरकार के करोड़ों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है. और बालू माफिया मालामाल हो रहा है. जरूरत है ऐसे बालू माफियाओं पर नकेल कसने की.


Copy