पति से नाराज महिला ने उठाया खौफनाक कदम : मासूम बच्ची के साथ फांसी लगाकर की आत्महत्या
मुजफ्फरपुर:बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है जहां सकरा थाना क्षेत्र के पिल्खी गांव स्थित लीची बगान में पति से नाराज महिला ने अपनी बेटी के साथ साड़ी का फंदा बनाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना से इलाक़े में सनसनी फ़ैल गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरु कर दिया है.
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार को अहले सुबह मां ने अपनी बेटी के साथ आत्मघाती कदम उठाया है. लीची बगान में साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दिया है. यह घटना जिले के सकरा थाना के पिल्खी गांव स्थित लीची बगान की है. जांच के लिएFSLटीम को बुलाया गया है. शव की पहचान पियर थाना क्षेत्र के सीमरा गांव के25वर्षीया रीना देवी और3वर्षीया बेटी पुतुल कुमारी के रुप में की गई है. कहा जा रहा है कि महिला के पति मजदूरी करता है. उसके गैरमौजूदगी में महिला का किसी व्यक्ति के साथ अवैध सम्बन्ध कायम था. इसकी जानकारी पति को लग गई थी. पति अपने पत्नी से नाराज़ चल रहा था. बातचीत नहीं करता था. इसकी शिकायत ससुराल वालों को भी की गई थी. दो दिन पूर्व महिला अपनी3वर्षीय मासूम के साथ घर से निकली फिर वापस नहीं लौटी. वहीं आज अहले सुबह परिजनों को जानकारी मिली. इसके बाद से घर में मातम पसरा हुआ है.
घटना को लेकर डीएसपी पूर्वी 2 मनोज कुमार ने बताया कि लीची बगान में फंदे से लटका शव बरामद हुआ है. शव की पहचान हो गई है. पियर थाना क्षेत्र की महिला है. एफएसएल टीम को बुलाया गया है. आवेदन के बाद कार्रवाई की जाएगी.
मुजफ्फरपुर से चंदन की रिपोर्ट--