BIG BREAKING : अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक से 90 लाख से ज्याद की लूट की..
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :23 Jan, 2024, 01:05 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                             
                                                    
                                                ARARIA:-BREAKING NEWS बिहार के अररिया जिला से हैं जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अँजाम दिया है.अररिया शहर के ADB चौक स्थित AXIS बैंक से हथियार के बल पर 90 लाख से ज्यादा की लूट की है.

मिली जानकारी के अनुसार 6 हथियार बंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की है.लूट की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस के साथ ही एसपी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन कर रहे हैं.बैंककर्मी से पूछ्ताछ के साथ ही सीसीटीवी की जांच की जा रही है.

वहीं लूट की वारदात के बाद स्थानीीय लोगों की भीड़ लग गयी है.
