यात्री उड़ने का करते रहे इंतजार पायलट गायब ! : दिल्ली से पटना एयर इंडिया की फ्लाइट में बैठे रहे यात्री, पायलट का पता नहीं

Edited By:  |
Reported By:
Passengers sitting in Delhi to Patna Air India flight, pilot not known Waiting for the passengers to fly, the pilot disappeared! Passengers sitting in Delhi to Patna Air India flight, pilot not known Waiting for the passengers to fly, the pilot disappeared!

PATNA : बड़ी खबर सामने आ रही है। एयर इंडिया के फ्लाइट में बैठ कर यात्री उड़ान भरने का इंतजार करते रहे लेकिन पायलट मौके से गायब मिले । यात्री लगभग 45 मिनट तक फ्लाईट उड़ने का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। कशिश न्यूज आपको ये एक्सक्लूसिव जानकारी दे रहा है।

विमान के अंदर से यात्री ने कशिश न्यूज से ये जानकारी साझा की है। विंमान से दिल्ली से पटना आ रहे एकाउंटेंड जनरल ऑफ बिहार प्रवीण कुमार सिंह ने कशिश न्यूज के ब्यूरो चीफ अशोक कुमार मिश्र को ये जानकारी दी। प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक विमान में सभी यात्री बैठ कर विमान के खुलने का इंतजार करने लगे । 4:45 बजे फ्लाइट का टाइम निर्धारित था लेकिन लगभग 45 मिनट ज्यादा बीत जाने केे बाद भी जब पटना आने वाली एयर इंडिय़ा की फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरा तो फिर जो कुछ सामने आया वो चौंकाने वाला था। पता चला कि विमान पर अभी तक पायलट सवार नहीं हुए थे।

प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि विमान में सवार यात्रियों को किसी भी तरह की सूचना नहीं दी गयी । यात्रियों में ज्यादातर ऐसे लोग सवार थे जिन्हें पटना में शादी समारोह में शामिल होना था। इसे लेकर यात्रियों के बीच भारी आक्रोश था । विमान में सवार यात्री एयर इंडिया की इस कार्यशैली से नाराज दिख रहे थे। लोगों का कहना था कि आखिर लोगों को समय पर पहुंचाने का भरोसा कौन देगा। काफी देर बाद जानकर विमान उड़ान भर सका ।


Copy