तेजस्वी यादव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड : तेजस्वी यादव ने नाम जुड़ा एक और रिकॉर्ड, पूरे चुनाव के दौरान की 251 नन-स्टॉप चुनावी सभाएं

Edited By:  |
Tejashwi Yadav added another record, held 251 non-stop election meetings during the entire election. Tejashwi Yadav added another record, held 251 non-stop election meetings during the entire election.

DESK:लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया। चुनाव प्रचार खत्म होते ही आरजेडी की ओर से एक प्रेस रिलिज जारी किया गया। जिसमें बताया गया कै तेजस्वी यादव ने कुल251सभाएँकी।3अप्रैल से2मई तक92सभाएँकी, साथ ही57दिनों तक कोई आराम नहींकिया।28दिनों तक रीढ़ की हड्डी की चोट के साथ159सभाएँकी,जिसमें5चरण शामिल है।160से अधिक नॉन-स्क्रिप्टेड इंटरव्यू और मीडिया से बातचीत भी किया।

आम चुनावों की घोषणा से पहले फरवरी माह में तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा के दौरान 12 दिनों में सभी 38 जिलों की यात्रा कर सड़क मार्ग से 3500 किलोमीटर की दूरी तय की तथा 19 बड़ी रैलियों के साथ 80 मेगा रोड शो किए।

3 मार्च 2024 को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली में 10 लाख से अधिक लोगों की विशाल भीड़ के साथ जन विश्वास यात्रा का सफलतापूर्वक समापन हुआ जिसमें इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं में भाग लिया।

2024 चुनाव में बिहार प्रदेश में एक सकारात्मक, प्रगतिशील और मुद्दा आधारित गरिमामय चुनावी कैंपेन चलाने लिए हम सभी को श्री तेजस्वी यादव पर गर्व है। 4 जून को दिल्ली में हमारी सरकार बनने जा रही है।