प्यार में मिला धोखा तो फंदे से लटका प्रेमी : सुसाइड नोट से हुआ खुलासा, शादीशुदा महिला से था....

Edited By:  |
pyar me mila dhokha to fande se latka premi pyar me mila dhokha to fande se latka premi

मधेपुरा : प्यार में धोखा मिलने पर 18 वर्षीय युवक नीतीश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पूरा मामला मधेपुरा नगर परिषद वार्ड संख्या 13 जगजीवन आश्रम रोड इलाके का है। मृतक, बिहारीगंज प्रखंड के रजनी बभनगांमा गांव का रहने वाला है।

जगजीवन आश्रम रोड में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। जानकारी मिल रही है कि किसी अनजान शादीशुदा महिला से नीतीश कुमार का प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला अक्सर नीतीश के पास आती थी और कभी कभी रात में भी रहती है।

मकान मालिक ने बताया कि नीतीश खाना खाकर अपने कमरे में सो गया था लेकिन सुबह जब दरवाजा देर तक नहीं खोला तो अनहोनी का शक हुआ तब उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के द्वारा नीतीश के कमरे का कुंडी को तोड़कर देखा तो पाया कि नीतीश फंदे में लटका हुआ है।

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक के परिजनों को सूचना देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।