रांची लोकसभा के लिये वोटिंग जारी : : राज्यपाल, धौनी, कल्पना समेत कई गणमान्य लोगों ने डाले वोट, देखिये तस्वीरें

Edited By:  |
Loksabha Chunav 2024 Voting in ranchi continues Loksabha Chunav 2024 Voting in ranchi continues

रांची :झारखंड की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इनमे रांची भी शामिल है. आम से खास मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने श्रीकृष्ण लोक सेवा संस्थान परिसर में बने बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सेल्फी पॉइंट पर तस्वीर खिंचवाई. . राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने राजकीयकृत मॉडल उच्च विद्यालय डोरंडा में सपरिवार मतदान किया. पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने मतदान में हिस्सा लिया. वो अपने परिवार के साथ मेकॉन स्थित जेवीएम श्यामली बूथ में मतदान किया. बूथ संख्या 378 में धोनी, पान सिंह, धौनी की मां, साक्षी, भाई नरेन्द्र सिंह धौनी ने वोट डाला.

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने संत फ्रांसिस स्कूल में मतदान दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, रांची से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय, उनकी मां रेखा सहाय सहित पूरे परिवार के लोगों ने महिला समिति बूथ में अपने मत का प्रयोग किय. रांची के बनहोरा के बूथ संख्या 256 समुदायिक भवन में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की और मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने अपना मतदान किया. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने अपनी पत्नी डॉ विद्या झा शाहदेव के साथ डीएवी,कपिल देव स्कूल, कडरू स्थित बूथ में वोट दिया।

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया मतदान

महेन्द्र सिंह धौनी ने परिवार के साथ वोटा डाला

कल्पना सोरेन ने संत फ्रांसिस स्कूल में मतदान किया

सुबोधकांत सहाय, यशस्विनी सहाय ने परिवार के साथ मतदान किया

बंधु तिर्की और विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने वोट डाले

प्रतुल शाहदेव ने पत्नी के साथ वोट दिया

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सपरिवार मतदान किया