BIG BREAKING : JDU ने BJP को दिया बड़ा झटका, ले लिया समर्थन वापस, मची सियासी खलबली

Edited By:  |
 JDU withdrew support from BJP  JDU withdrew support from BJP

JDU Withdrawn Support to BJP :सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है और मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। हालांकि, जेडीयू के इस फैसले से बीरेन सिंह सरकार को कोई खतरा नहीं है।

JDU ने BJP को दिया बड़ा झटका

इस संबंध में जेडी(यू) के प्रदेश अध्यक्ष केएस बीरेन ने मणिपुर के राज्यपाल एल. गणेशन को एक आधिकारिक पत्र सौंपा है। मणिपुर में जेडीयू के छह विधायक थे, जिनमें से पांच हाल ही में बीजेपी में शामिल हो गए थे।

ले लिया समर्थन वापस

साल 2022 में नीतीश कुमार की पार्टी के पाला बदलने वाले पांच विधायक केएच जॉयकिशन, एन सनाटे, मोहम्मद अछबुद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खौटे और थंगजाम अरुण कुमार थे। पांचों विधायकों ने बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली मणिपुर की बीजेपी सरकार को समर्थन दिया था।

बिहार में सत्ताधारी जेडीयू की मणिपुर इकाई ने अपने पत्र में कहा है कि "जनता दल (यूनाइटेड), मणिपुर इकाई मणिपुर में बीजेपी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का समर्थन नहीं करती है। हमारे एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर को सदन में विपक्षी विधायक माना जाएगा।"