इंडियन रेलवे का रंगबाज TTE : मांगा टिकट फिर कर दी कुटाई, वीडियो वायरल
समस्तीपुर : इन दिनों सोशल मीडिया पर इंडियन रेलवे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कुछTTE रेल यात्री की जमकर कुटाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान यात्री ने टिकट दिखाने में आनाकानी की जिस परTTE आग बबूला हो गए और यात्री की लात जूतों से जबरदस्त धुनाई कर दी। वहीँ पिटाई के बाद यात्री की हालत ज्यादा बिगड़ गई। हालाँकि इस वीडियो की पुष्टि कशिश न्यूज़ नहीं कर रहा है।
मामला समस्तीपुर - मुजफ्फरपुर रेल खंड का बताया जा रहा है जहां दबंग TTE ने लोकमान्य तिलक पवन एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री के साथ जमकर मारपीट की है। बताया जा रहा है कि टिकट चेकिंग के दौरान TTE ने यात्री से टिकट मांगा और जब यात्री ने टिकट दिखाने में आनाकानी की तो TTE आग बबूला हो गए और यात्री की जमकर कुटाई कर दी। यात्री को इस तरह पीटा गया कि उसके मुँह से खून तक गिरने लगा। इस दौरान ही ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों के बीच बचाव के बाद मामले को शांत कराया गया।
एक डॉक्टर ऐसा भी... : इनका पुर्जा नहीं पढ़ा तो क्या पढ़ा, मरीज भी हुए मुरीद
इस दौरान ही ट्रेन में मौजजूद अन्य यात्री ने पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। अब देखना यह है कि मामला वायरल होने के बाद रेलवे ऐसे TTE पर क्या कार्रवाई करती है।
Q खान की रिपोर्ट