पति हो गया ब्रिटानियां 50-50 : PURNIA पुलिस परामर्श केन्द्र का अजीबोगरीब फैसला...एक पति को दो पत्नियों के बीच 15-15 दिनों के लिए बांट दिया
PURNIA:-अब बात पूर्णियां की एक लव स्टोरी की ..जो बिल्कुल फिल्मी लगती है..यहां के पुलिस परामर्श केन्द्र ने एक पति को अपने दोनो पत्नियों के बीच ब्रिटानियां 50-50 की तरह बांटने का निर्देश दिया है.यानि वह दोनो पत्नी के साथ 15 -15 दिन समय बिताएंगे और दोनो का भरण पोषण भी करेंगे.
यह अजीबोगरीब मामला पूर्णिया जिला के के भवानीपुर थाना के गोडियारी गांव का है . जहां की एक महिला ने पूर्णिया के पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आवेदन देकर अपने ही पति पर धोखा देने का आरोप लगाया . महिला ने आरोप लगाया कि उनके पति पहले से शादीशुदा थे और 6 बच्चे के पिता भी थे. इसके बावजूद उसने धोखा में रख कर उनके साथ शादी रचाई. अब उन्हें उचित सम्मान नहीं मिल रहा है. इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र के द्वारा पति और दूसरी पत्नी को भी नोटिस भेजी गई. दोनों पत्नियां और पति पूर्णिया के पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में हाजिर हुए.लेकिन जब छोटी पत्नी में यह आरोप लगाया तो पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य भी हैरत में पड़ गये की वे लोग इसमें क्या करें...
सभी पक्षों को सुनने के बाद पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने काफी सोच विचार किया और यह फैसला दिया कि दिया की पति को दोनों पत्नियों के बीच बांटा जाएगा. इसके लिए निर्देश दिया गया कि पति दोनों पत्नियों को अलग-अलग 15- 15 दिन समय देंगे . दोनों को अलग-अलग घर में रखेंगे और दोनों का भरण पोषण करेंगे . ताकि दोनों पत्नियों के बीच किसी तरह का विवाद ना हो. इस बाबत पुलिस परिवार परामर्श केंद्र द्वारा तीनों से एक बंधपत्र भी बनवाया गया. इसके बाद पति और दोनों पत्नियां राजी खुशी अपने घर के लिए विदा हो गयी.पूर्णिया के परिवार परामर्श केंद्र का यह अनोखा निर्णय इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बन गया है.